देहरादून। अनीता रावत
पीजीआई चंडीगढ़ से बीमार व्यक्ति को लेकर लौट रही कार गुरुवार रात को मटक माजरी गांव के पास अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में गिर गई। इससे कार सवार पति पत्नी सहित तीन लोगों की नहर में डूबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है। चालक और एक अन्य व्यक्ति ने कार के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार मतिदास (77) पुत्र रमी दास निवासी उदयरामपुर कलालघाटी कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल बीमार होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती थे। गुरुवार को परिजन मतिदास को पीजीआई चंडीगढ़ से अपने गांव लेकर आ रहे थे। गुरुवार रात करीब डेढ बजे पांवटा विकासनगर रोड पर मटक माजरी के पास ट्रक से बचने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में गिर गई। 40 मीटर दूर तक बहने के बाद कार शक्ति नहर में पलट गई, जिससे मतिदास, मतिदास की पत्नी दर्शनी (62) और बिमलेश पुत्र वेदप्रकाश निवासी मठाली, रिखणीखाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार गुड्डू (36) निवासी उदयरामपुर कलालघाटी कोटद्वार शक्ति नहर में लापता हो गया। कार चालक गणेश पुत्र चंद्रमोहन निवासी उदयरामपुर कलालघाटी कोटद्वार और संजय कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी उदयरामपुर कलालघाटी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल ने कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले, जहां से बाइक सवार दो युवकों ने उन्हे शॉल को पकड़ाकर बाहर निकाला। इसके बाद दोनों ने मटक माजरी गांव के लोगों की मदद से परिजनों को गांव और कुल्हाल पुलिस को सूचना दी। कुल्हाल पुलिस और जल पुलिस की टीम ने कार को नहर से बाहर निकाला। कार में सवार तीनों मृतकों के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पुलिस लापता गुड्डू को नहर में तलाशती रही। लेकिन गुड्डू का कोई पता नहीं चल पाया है।