काबुल।
अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद एक फिर हालात बदतर होते जा रहे हैं। नंगरहार प्रांत के जलालाबाद में रविवार को बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए। समूह की अमाक न्यूज एजेंसी ने रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि इस्लामिक स्टेट ने पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में सिलसिलेवार बम हमलों की जिम्मेदारी ली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नंगरहार प्रांत का जलालाबाद शहर आतंकी गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। जलालाबाद में रविवार को एक बस स्टेशन पर बम धमाका हुआ, जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तालिबान को निशाना बना कर किए गए इस बम धमाके में एक तालिबानी भी घायल हुआ है। बता दें कि शनिवार को पूर्वी नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर में तालिबान को निशाना बनाकर तीन बम धमाके किए गए जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 घायल हो गए थे। ये बम धमाके तब हो रहे हैं जब तालिबान ने लोगों को उनके जीवन और संपत्ति की सुरक्षा का भरोसा दिया है।
आतंकवादी समूह ने शनिवार और रविवार को हुए विस्फोटों का जिक्र करते हुए कहा कि विस्फोटों की एक श्रृंखला में 35 से अधिक तालिबान मिलिशिया सदस्य मारे गए या घायल हो गए। हालांकि मरने वालों की संख्या के बारे में तालिबान की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।