लखनऊ । प्रिया सिंह
भिनगा कोतवाली क्षेत्र के मदरहवा गांव में जहरीला साग खाने से तीन सगे मासूम भाइयों की मौत हो गई। सूचना पर प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने मामले की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मदरहवा निवासी राम गोपाल की पत्नी गुरुवार को गांव के ही एक व्यक्ति के खेत से सरसों की साग लेकर आयी थी। शाम को घर में साग पकाया था। इसके बाद पहले बच्चों को खाना दिया। खाना खाते समय बच्चों को पेट दर्द की शिकायत हो गई। परिवार के लोग बच्चों को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करने लगे।लेकिन तब तक मोटे पांच साल, छोटकू चार साल की मौत हो गई जबकि आठ साल के लवकुश को जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया। सूचना पर शुक्रवार सुबह डीएम दीपक मीणा और एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इसके साथ ही हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है
बताया जाता है जिस खेत से राम गोपाल की पत्नी साग लेकर आयी थी। उस खेत में गुरुवार दिन में कीटनाशक दवा डाली गई थी। खेत मालिक ने सरसों की फसल को कीटों से बचाने के लिए दवा का छिड़काव किया था। इसी के कुछ देर बाद महिला साग लेने गई थी। दवा की गंध होने के बाद भी महिला ने ध्यान नहीं दिया यही नहीं जिस खेत के सागर से 3 बच्चों की जान गई, उसी खेत के पास सुबह 7 मवेशी मृत पाए गए बताया जाता है खेत की फसल खाने से ही मवेशियों की भी मौत हुई । अधिकारियों ने फसल को जांच के लिए भेज दिया है।
दुखद