लाहौर।
पाक के पंजाब प्रांत में रविवार को तीन अफगान आतंकियों को पाकिस्तानी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मार गिराया। मारे गए आतंकवादी, प्रतिबंधित संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और जमात उल अहरार (जेयूए) के थे।
आतंकवाद रोधी विभाग ने बयान जारी कर बताया कि आज पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग को इस बारे में विश्वसनीय सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन टीटीपी/जेयूए के सदस्य लाहौर से करीब 70 किमी दूर फिरोजवाला के गुलशन बाबर आबादी स्थित एक किराये के मकान में उपस्थित हैं तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों (पुलिस, सेना), शिया समुदाय, संवेदनशील प्रतिष्ठानों और हस्तियों पर हमले की साजिश रच रहे हैं। बयान में कहा गया है कि विभाग की टीम ने रविवार को वहां छापा मारा, जिस दौरान मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।