देहरादून। अनीता रावत
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की इस साल की दूसरी पासिंग आउट परेड 11 दिसंबर को होगी। इस बार पीओपी में परिजनों को अपने बेटों के कंधे पर सितारे सजाने का मौका मिल सकेगा। पीओपी में परिजनों को आने की अनुमति रहेगी। इससे पहले जून में हुई पीओपी में कोविड के कारण परिजन शामिल नहीं हो पाए थे। पीपिंग सेरेमनी में सीनियर अफसरों ने जेंटलमैन कैडेटों के कंधों पर सितारे सजाए थे।
आईएमए में पीओपी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जेंटलमैन कैडेट्स रोजाना रिहर्सल में पसीना बहा रहे हैं। लंबे अंतराल के बाद इस बार पीओपी में जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों को आने की अनुमति मिल गई है। आईएमए की जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के दृष्टिगत पूर्व में पीओपी को सीमित दायरे में आयोजित किया जा रहा था, लेकिन इस बार जैंटलमैन कैडेट्स के परिजनों को अनुमति दी जा रही है। पीओपी कार्यक्रम घर बैठे देखा जा सकेगा। इसके लिए परेड का लाइव प्रसारण किया जाएगा। आईएमए की ऐतिहासिक चैटवुड बिल्डिंग के समीप रिहर्सल चल रही है। आईएमए की जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि पीओपी से पहले तीन दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन होगा। जबकि कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी आठ दिसंबर को, कमांडेंट परेड नौ दिसंबर तथा मल्टी एक्टीविटी डिस्प्ले 10 दिसंबर को आयोजित होगा। 11 दिसंबर को आईएमए में होने वाली पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर रिव्यूइंग अफसर शामिल हो सकते हैं। इस दौरान उनका दौरा होने की संभावित सूचना जिला प्रशासन को मिली है। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि दौरे का आधिकारिक शेड्यूल नहीं मिला है। फिलहाल उनके 28 नवंबर को प्रस्तावित हरिद्वार दौरे को लेकर तैयारी की जा रही है। इसके बाद आगे को शेड्यूल आने पर उस पर फोकस किया जाएगा। 10-11 दिसंबर के दून दौरे का अभी आधिकारिक शेड्यूल नहीं मिला है।