नई दिल्ली। नीलू सिंह
भारतीय सेना ने एक बार फिर पाक को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तानी सेना की ओर से आतंकी घुसपैठ कराने के लिये की गई गोलीबारी का जवाब रविवार को सेना ने नए अंदाज का सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया। पाक गोलीबारी में शाहिद हुए दो जवानों और एक नागरिक की मौत का जवाब सेना ने करीब छह पाकिस्तानी सैनिक और कई आतंकियों को ढेर कर दिया। खास बात यह रही कि इस बार भारतीय सेना ने तोपों से पाकिस्तान की हिमाकत का जवाब दिया। सूत्रों के अनुसार सेना ने तोप का मुंह एलओसी के उस पार मोड़ दिया और भारी संख्या में दुश्मन ढेर हो गए। ज्ञात हो कि 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक, फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक से पाक बौखला गया है। इस बार तोपो से यह तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक है। रक्षा विशेषज्ञों की माने तो पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक ने जमीन पर नजर रखनी शुरू की तो भारत ने पुलवामा हमले का बदला बालाकोट पर एयर स्ट्राइक से लिया। वहीं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से जब उसने भारत के विमानों के लिए एयरस्पेस तक बंद कर दिया तो इस बार भारतीय सेना ने अपनी सीमा में रहते हुए तोप से हमला कर पाक सेना और आतंकियों को करारा जवाब दिया। मिली जानकारी के अनुसार पाक सेना की ओर से सीमा पर भारतीय चौकियों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाने के बाद रविवार सुबह सेना ने भी तोपों से जवाब दिया। हालांकि इस दौरान भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए वहीं एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई। जिसके बाद भारतीय सेना ने पीओके स्थित कई आतंकी ठिकानों और पाक सेना की चौकियों पर आर्टिलरी फायरिंग की। इस में कई आतंकियों और छह पाक जवानों के मारे जाने की खबर है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान पर कार्रवाई में 77-बी बोफोर्स और स्वदेश निर्मित बोफोर्स तोपों का इस्तेमाल किया है।