वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच पर फोन पर बातचीत की खबरों का रूस ने सोमवार को खंडन किया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि पुतिन और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत की खबरें पश्चिमी मीडिया में चल रहीं हैं, जो कि पूरी तरह झूठी हैं।
हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने 70 से अधिक वैश्विक नेताओं से बात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सबसे पहले बात करने वालों में से थे। अमेरिकी मीडिया की ओर से रविवार को प्रकासित रिपोर्ट में कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन ने यूरोपीय महाद्वीप पर शांति पर बातचीत की, इस दौरान ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध का समाधान खोजने पर जोर दिया। एक प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार में छपी खबर के अनुसार, यूक्रेन को ट्रंप-पुतिन के बीच हुई बातचीत के बारे में सूचित कर दिया गया है। वैश्विक मीडिया में इस तरह की खबरे आने के बाद रूस ने खंडन किया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता पेसकोव ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत की खबरें पूरी तरह से काल्पनिक हैं। इनका कोई आधार नहीं है। इस बीच, ट्रंप के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने ट्रंप की अन्य वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।