गुड़गांव। बीजिंग ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा है कि पिछले एक दशक में देश में निशानेबाजी में काफी विकास हुआ है जिससे अब इस खेल में प्रतिभा की गहराई है। 42 वर्षीय बिंद्रा ने शुक्रवार को एक वीडियो में कहा, राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर बहुत निशानेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह दिखाता है कि एक दशक में इस खेल ने कितनी प्रगति की है। ऐसा भी समय रहा जब दो ओलंपिक में हम कोई पदक नहीं जीत पाए। लेकिन एथलीटों ने बहुत कुछ सीखा है, महासंघ ने बहुत कुछ सीखा है जिसके परिणामस्वरूप पेरिस में अच्छे परिणाम मिले। भारतीय निशानेबाजों ने ओलंपिक में 12 साल के सूखे को भी समाप्त कर तीन कांस्य पदक हासिल किए। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी और देश निशानेबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहेगा।