देहरादून। अनीता रावत।
राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में पशुओं को चुराने गए युवक को गुलदार ने मार डाला। जानकारी के अनुसार रायवाला क्षेत्र में राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में देर शाम पशुओं को चराने के लिए गए इरफान पर साहब नगर के पास गुलदार ने हमला कर दिया। उसके साथ उसका छोटा भाई भी था, जिसने की भागकर अपनी जान बचाई। उसके बाद उसने परिजनों को गुलदार के हमले की जानकारी दी, जिस पर परिजन तलाश करते हुए जंगल में पहुंचे लेकिन देर रात होने की वजह से उन्हें इरफान का पता नहीं चला। सुबह फिर परिजनों ने खोजबीन की तो इरफान का शव क्षत विक्षिप्त हालत में मिला। वहां पुलिसकर्मी और वन कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। इरफान के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम न कराने को कहा। बाद में परिजन शव को हरिद्वार ले गए, जहां दफन कर दिया। बताया जाता है कि अगले महीने ही इरफान की शादी थी लेकिन उससे पहले ही उसकी जान चली गई। राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन गुर्जरों के घुसने से अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। प्रतिबंधित क्षेत्रों में वन गुर्जर डेरे बनाकर घुसपैठ कर रहे हैं।इस मामले में अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है।