वाशिंगटन।
रोबोट ने घर के काम से लेकर बड़े-बड़े कारखानों में काम संभालकर इंसान का जीवन आसान कर दिया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्ष 2045 तक रोबोट इंसान से शादी के लायक भी हो जाएंगे। दुनिया में सोफिया नामक रोबोट बनाकर तहलका मचाने वाले वैज्ञानिक ने यह दावा किया है।
इंसानों जैसी समझ वाली रोबोट सोफिया को बनाने वाले निर्माता डॉ. डेविड हान्सन ने अपने नए शोध पत्र में ‘द एज ऑफ लिविंग इंटेलीजेंट सिस्टम एंड एड्रॉयड सोसायटी’ नाम लेख में दावा किया है कि बहुत जल्द एंड्रॉयड आधारित रोबोट इंसान से शादी से करने के लायक भी हो जाएंगे।
उनका कहना है कि 2045 तक ऐसे रोबोट शादी के अलावा जमीन की खरीद-बिक्री के साथ वोट डालने के लायक भी हो जाएंगे।
डेविड हान्सन का दावा है कि एंड्रॉयड आधारित रोबोट वर्ष 2035 तक वह सबकुछ करने में सक्षम होंगे जो इंसान अभी कर रहे हैं। साथ ही उनकी यह तरक्की यहीं नहीं रुकने वाली है। हान्सन का कहना है कि वर्ष 2038 तक रोबोट इंसानों की तरह सामाजिक अधिकारों की मांग भी करेंगे और उसके लिए आन्दोलन भी चलाएंगे। उनका दावा है कि पुुराने रोबोटिक वेरिएंट के मुकाबले रोबोट सोफिया रोबोट के हावभाव इंसानों से ज्यादा मिलते-जुलते हैं। इंसानों जैसा दिखने, बोलने और मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और फेशियल रिकॉग्निेशन का प्रयोग करती है। हान्सन इस रोबोट को कई टीवी कार्यक्रमों में ला चुके हैं।