देहरादून। अनीता रावत
टिहरी जिले के घनसाली के गांव कांगड़ा के लोगों ने स्वयं एक किमी सड़क बना दी। शासन-प्रशासन की नाकामी के बाद ग्रामीणों ने 14 दिन में एक किमी सड़क बनाई। चमियाला से कांगड़ा गांव के लिए 2002 में 10 किमी मार्ग को स्वीकृति मिली थी, लेकिन उस समय विवाद होने पर सड़क निर्माण शुरू नहीं हो पाया था।
2016 में फिर से सड़क का हेड चयन होने के बाद मार्ग का निर्माण लोनिवि ने शुरू किया। एक करोड़ 62 लाख खर्च कर लोनिवि 4.50 किमी सड़क ही बना पाई। सड़क अधूरी होने से ग्रामीण 10 किमी की पैदल दूरी नापने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधान कमला देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष मनोज सिंह, सरोप सिंह, केशर सिंह, मकानी देवी, सकरा देवी, भरत सिंह, सोहन सिंह, धर्म सिंह, त्रेपन सिंह, बसंती देवी, जुपली देवी आदि ने 14 दिनों में एक किमी सड़क बना दी हैं।