सोनभद्र में सवर्णों ने अद कार्यालय पर दिया धरना, बर्खास्त करने की मांग

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
सोनभद्र में टीम 50 के सवर्णो ने रविवार को अपना दल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेज। उन्होंने सांसद पकौड़ी लाल के विवादित बयान के लिए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनकी संसद सदस्यता बर्खास्त कराने की मांग की ।


उन्होंने ज्ञापन के माध्यम सर बताया कि लोकसभा 80 रावर्टसगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल के विवादित वीडियो को संज्ञान मे देते हुए सोनभद्र पुलिस से एफआईआर दर्ज कर संवैधानिक कार्रवाई कराने की मांग पूर्व मे कयी बार की गई और जिलाप्रशासन के माध्यम से पत्र भेजकर भारत सरकार से उनकी संसद सदस्यता बर्खास्त कराने की मांग की गई । लेकिन एक सप्ताह होने के बावजूद अभी कोई कार्रवाई नही की जा सकी। उपस्थित सवर्णों ने कहा कि वो पकौड़ी लाल के बयान के लिए उनको बगैर दंड दिलाए क्षमा नही कर सकते । सांसद पर कार्रवाई सुनिश्चित होने तक संघर्ष के लिए दृढ़संक्लपित हैं। ब्राह्मण नेता सत्यम पाण्डेय ने बताया की कल सुबह ग्यारह बजे से ब्रम्हनगर, रावर्टसगंज स्थित अपना दल कार्यालय के सामने जनपद के सवर्ण समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के लोग भी एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन करेंगे । नेता द्वय ने सोनभद्र के लोगों से जाति धर्म से उपर उठकर कल के आन्दोलन को सफल बनाने की अपील करते हुए समय से आने का आह्वान भी किया । इस मौके पर विषेश पाण्डेय सहित आनंद शुक्ला, अनुराग पाण्डेय, अंकित मिश्रा, प्रदीप पाण्डेय, अनुराग उर्फ विक्की, अवनीश पाण्डेय, दीपक पंडित, कपिल जायसवाल, चंदन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *