महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ विधिवत् समापन

उत्तराखंड लाइव नैनीताल

आज दिनांक 28 मार्च 2025 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में आम्रपाली विश्वविद्यालय एवं .एम आई. टी. हल्द्वानी के संयुक्त तत्वाधान में आई.सी.एस.एस.आर. द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (भविष्य की सुरक्षा हिमालय क्षेत्र में युवाओं को नशीली दवाओ के सेवन के दुरुपयोग द्वारा जागरूकता) के द्वितीय दिवस में सर्वप्रथम आयोजन सचिव डॉ विभा पांडे द्वारा मुख्य अतिथि प्रोफेसर आभा शर्मा ( प्राचार्य महिला महाविद्यालय हल्द्वानी ) ,मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा मुख्य अतिथि प्रोफेसर आभा शर्मा एवं सभी मंचासीन अतिथियों का महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा बैच लगाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रोफेसर मधुरिमा प्रधान ( विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान ,लखनऊ विश्वविद्यालय )द्वारा ऑनलाइन वक्तव्य के माध्यम से नशा प्रयुक्त करने वाले व्यक्ति की पहचान को महत्वपूर्ण बताते हुए यह कहा कि यदि कोई नशे का सेवन करने का आदी हो जाता है तो उसे रोकना बड़ा मुश्किल होता है ।इसमे अनेक चुनौतियां आती हैं लेकिन जागरूकता कार्यक्रमों, मनोवैज्ञानिक थेरेपी के द्वारा उनमें सुधार की संभावना है ।साथ ही उन्होंने नकारात्मकता को सकारात्मक में परिवर्तित कैसे करें? इस संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी।डॉ ० मालिनी श्रीवास्तव (हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस) द्वारा बताया गया कि नशीले पदार्थ का दुरुपयोग बीमारी का कारण है। वर्तमान में स्थापित ट्रेनिंग सेंटरों के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं, लेकिन हम प्राथमिक मनोवैज्ञानिक समूह का गठन कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। इसके पश्चात विभिन्न महाविद्यालय के शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अपने शोध आलेखों का प्रस्तुतीकरण किया गया। डाक्टर प्रदीप पांडेय (जन्तु विज्ञान विभाग) द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।


राष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशी रावत ( महिला महाविद्यालय हल्द्वानी) प्रथम,नानूप्रिया पाठक (एम.बी.पी.जी .कॉलेज हल्द्वानी) द्वितीय, तथा तमन्ना भट्ट (महिला महाविद्यालय हल्द्वानी) तृतीय स्थान पर रही ।जबकि प्रभा जोशी एवं निधि (आम्रपाली विश्वविद्यालय) की छात्राओं ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।संगोष्ठी में शोधार्थियों द्वारा शोध आलेखों का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें श्रेष्ठ शोध आलेख का पुरस्कार मनोज खंकरियाल , आर्या कौशिक, भानुप्रिया पाठक तथा आन लाइन प्रस्तुतीकरण में सुमन भंडारी ने प्राप्त किया। प्राध्यापको में श्रेष्ठ शोध प्रस्तुतीकरण स्वाति मेलकानी (महिला महाविद्यालय हल्द्वानी) डाक्टर विवेक कुमार (महिला महाविद्यालय हल्द्वानी) अमरप्रीत सिंह (आम्रपाली विश्वविद्यालय)ने प्राप्त किया।अंत में राष्ट्रीय संगोष्ठी की संयोजक प्रोफेसर रश्मि पन्त ने प्रोफेसर आभा शर्मा (महिला महाविद्यालय हल्द्वानी),सभी विषय विशेषज्ञ, विभिन्न महाविद्यालयों से आये प्राध्यापक, शोधार्थियों , मीडिया कर्मियों महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारियों , आयोजन समिति का धन्यवाद किया। प्राचार्य द्वारा संगोष्ठी की आयोजन समिति को संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विभा पांडे (अंग्रेजी विभाग )द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *