बीजपुर , सोनभद्र। रवींद्र श्रीवास्तव
छत्तीसगढ़ की परमिट पर बालू लेकर यूपी के रास्ते जा रही एक ट्रक को एमपी यूपी बार्डर स्थिति सिरसोती गाँव के पास पुराने वन बैरियर से पकड़ कर बीजपुर पुलिस ने सीज कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वे बार्डर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर ओवरलोड बालू लेकर आ रही एक ट्रक को रोक कर कागजात की जाँच पड़ताल की गई तो पता चला छत्तीसगढ़ जनपद बलरामपुर के बलंगी चौपता खदान का परमिट लेकर ट्रक चालक एमपी के किसी खदान से ओवरलोड बालू लोड कर यूपी के लिए जा रहा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने बालू लोड ट्रक को थाने में लाकर सीज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि आगे की बिभागीय करवाई के लिए खनिज बिभाग सोनभद्र को पत्र भेज कर अवगत करा दिया गया है जिसपर खनिज बिभाग वैधानिक करवाई करते हुए अग्रिम करवाई करेगा। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के खदानो से बालू लेकर चलने वाली ट्रकें वाड्रफनगर वाया बभनी थाना क्षेत्र से होकर जाती हैं लेकिन यह ट्रक एमपी के गोभा पुलिस चौकी वाया बीजपुर थाना क्षेत्र से हो कर जा रही थी जिसको लेकर मिली सूचना पर पुलिस ने करवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी पर भरोसा करें तो वर्तमान समय मे शासन से एमपी का बालू परमिट जारी नही हो रहा है बावजूद एमपी के खनन माफिया मध्यप्रदेश के बिभिन्न खदान से डंप किये गए बालू को लोड करा कर ट्रक चालकों को छत्तीसगढ़ के चौपता खदान का परमिट दें रहे हैं और इसी कागजी खेल के सहारे बिभागीय साठगांठ से फर्जी परमिट पर बालू भेजने का का खेल बदस्तूर जारी है।