सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ट्रेन सेवा से जुड़े कर्मियों ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह चार दिन की हड़ताल करेंगे। वह लंबे समय तक वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे।
न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) प्रांत की सरकार ने कहा कि सिडनी की ट्रेनें चार दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगी क्योंकि नेटवर्क के कर्मचारी सरकार के साथ वेतन विवाद के कारण हड़ताल पर जाने वाले हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि हड़ताल की कार्रवाई से बचने के लिए रेल, ट्राम और बस यूनियन (आरटीबीयू) के साथ अंतिम समय में की गयी बातचीत विफल होने के बाद सिडनी में लाखों यात्रियों के लिए मुश्किलें होंगी। हड़ताल गुरुवार से शुरू होगी और रविवार तक जारी रहेगी। यूनियन ने सिडनी के 14,000 रेल कर्मचारियों के लिए चार वर्षों में 32 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग की है