पनियाली में महिला महाविद्यालय एनएसएस शिविर का विधिवत समापन

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार

महिला महाविद्यालय हल्द्वानी के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ विधिवत समापन


आज दिनांक 24-3-2025 को महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत समापन हो गया। इस शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई।शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवियों ने कालिका मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके बाद प्राइमरी पाठशाला पनियाली में स्वच्छता अभियान संचालित कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया और सुंदर ऐपण बनाए। स्वयंसेवियों ने आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे-छोटे बच्चों को कविता एवं कहानियों के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण का महत्व समझाया।समापन सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य केवल समाज सेवा ही नहीं, बल्कि स्वयं के व्यक्तित्व विकास के साथ समाज को बेहतर दिशा देना भी है। इस शिविर के माध्यम से स्वयंसेवियों ने जो अनुभव प्राप्त किया है, वह उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।मुख्य अतिथि जिला समन्वयक प्रो. जे. एस. नेगी ने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवियों को ए, बी तथा सी प्रमाण पत्र की महत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा,एनएसएस स्वयंसेवियों के लिए केवल एक सामाजिक कार्य नहीं है, बल्कि यह उनके व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व को समझने का एक सशक्त माध्यम है। विशिष्ट अतिथि प्रो. ए. के. श्रीवास्तव ने स्वयंसेवियों को प्रेरित करते हुए कहा,समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए केवल स्वयंसेवी ही नहीं, बल्कि हर नागरिक को इस अभियान से जुड़ना होगा। यदि हम स्वयं से शुरुआत करें और अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें, तो स्वच्छ और सशक्त समाज का निर्माण संभव है। अतिविशिष्ट अतिथि प्रो. रश्मि पंत ने स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया और कहा, युवा शक्ति समाज के उत्थान का आधार है। इस तरह के शिविर युवाओं में सेवा भाव जागृत करने के साथ ही उनके व्यक्तित्व को भी निखारते हैं। समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवियों और समूहों को सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ समूह – रजनी फर्त्याल के नेतृत्व वाले समूह को चुना गया।
टीम लीडर सम्मान – पूजा बिष्ट और प्रिया जोशी को मिला।
सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी – प्रेरणा कार्की को सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ उद्घोषक – अपूर्वा भट्ट को सम्मानित किया गया।

डॉ0 फकीर सिंह ने सभी स्वयंसेवियों के अनुशासन की सराहना की। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने सभी अतिथियों, स्वयंसेवियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन सत्र का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता पंत ने किया। इस अवसर पर चंद्र शेखर भट्ट, नीला देवी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *