सोनभद्र में सपाइयों ने ठेले पर सिलेंडर रख किया प्रदर्शन

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में महंगाई के विरोध समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पन्नूगंज रोड मार्ग पर प्रदर्शन किया। उन्होंने ठेला पर साग सब्जी और कामर्शियल सिलेंडर रखकर देश प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई का मुद्दा उठाकर जनता से वोट मांग कर देश प्रदेश कई राज्यों मे सरकार बनाया और सरकार बनते ही अपना वादा तोड़ते हुए देश प्रदेश की जनता पर महंगाई लाद दिया और पूंजीपतियों कों बढ़ावा दिया। कहाकि आज कामर्शियल सिलेंडर 265 रुपये बढ़ा दिया गया और आज कमर्शियल सिलेंडर 2000 रुपये हो गये। साग सब्जी के दाम. पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है और खाद्य पदार्थो के दाम मे आग लगा है। जबकि वैश्विक आपदा काल से जनता परेशान है, लेकिन सरकार ने महंगाई बढ़ाकर जनता कों ठगने का काम किया है। पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार केवल किसानों का शोषण कर रही है। महिलाएं परेशान है। सरकार द्वारा महंगा डीजल. महंगी शिक्षा. महंगी कापी किताब कर दिया गया। शीतल सोनी व हीरा सोनकर ने कहा की भाजपा सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नही किया और केवल महंगाई लादकर जनता कों परेशान किया। इस मौके पर. गोपाल गुप्ता, तपन, लछमन यादव, जुनैद अंसारी, मोती कोल, मुन्ना कुशवाहा, नौशाद, दीपक पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *