मेरठ। टीएलआई
मेरठ के प्रसिद्ध नौचंदी के मेले में लोगों को ऐसा तमाशा देखने को मिला की सब हैरान हो गए। वहीं पुलिस की भी जमकर किरकिरी हुई। मामला पुलिस महकमा से ही जुड़ा था इसलिए पुलिसकर्मी भी खामोश ही नजर आए। हुआ यह कि मेले में एक सिपाही की पत्नी और उसकी प्रेमिका का टकरा गई। पहले दोनों में तू तू मै मै और उसके बाद मारपीट और फिर चले लाठी डंडे। खास बात यह है कि सिपाही की प्रेमिका और पत्नी दोनों सिपाही है। दोनों महिला सिपाहियों को एक-दूसरे के बाल खींचते और पीटते देख लोग हैरान रह गए। यह सब कुछ प्रेमी और पति सिपाही के सामने ही हुआ। प्रेमी और पत्नी को झगड़ते देख सिपाही फरार हो गया। बाद में दोनों महिला सिपाहियों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में तैनात सिपाही का एक महिला सिपाही से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। प्रेमिका की पोस्टिंग भी नोएडा में है। सिपाही की पत्नी भी सिपाही है और बादलपुर में तैनात है। सिपाही ने अपनी और प्रेमिका की ड्यूटी सेटिंग करके मेरठ नौचंदी मेले में लगवा ली। दोनों सिपाही नौचंदी मेेले में ड्यूटी पर थे। इसकी जानकारी पत्नी को हुई तो वह भी नौचंदी मेले में पहुंच गई।
रात के करीब 11 बजे मेले में पति सिपाही अपनी प्रेमिका सिपाही के साथ बैठा हुआ था। तभी सिपाही पत्नी पहुंच गई और फिर दोनों महिला सिपाहियों में मेले में ही मारपीट शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार एक महिला सिपाही के हाथ में पुलिस वाला डंडा और दूसरी के हाथ में लाठी थी। पत्नी और प्रेमिका सिपाही के बीच मारपीट होते देखकर प्रेमी सिपाही फरार हो गया। बताया जा रहा है कि 20 मिनट तक मेले में यह ड्रामा चला। ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही का आरोप है कि दूसरी महिला सिपाही ने उसकी वर्दी फाड़ी और उसका पीटा। सिपाही का आरोप है कि आरोपी महिला सिपाही अपने दो भाइयों, एक और महिला सिपाही को लेकर मेले में आई थी। चारों ने मिलकर पीटा है। उधर सिपाही की पत्नी भी एसएसपी ऑफिस पहुंची। पीड़िता महिला सिपाही ने बताया कि उसके पति के साथ दूसरी महिला सिपाही जानबूझकर अपनी ड्यूटी लगवाती है। इस महिला सिपाही ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मुझे पीटा गया। महिला सिपाही का आरोप है कि कई बार महिला सिपाही को कहा कि वह उसके पति से दूर रहे। इसके बावजूद भी साथ रहती है। दोनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि वह मेरा तो वह मेरा है को लेकर दोनों महिला सिपाहियों के बीच पहले भी नोएडा में मारपीट हो चुकी है। महिला सिपाही को अंदेशा था कि उसके सिपाही पति का दूसरी महिला सिपाही से संबंध है। कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से हो चुकी है। एसपी सिटी मेरठ डॉ. अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि दोनों महिला सिपाहियों की शिकायत पर नौचंदी थाने में केस दर्ज कर लिया है। तीनों सिपाहियों की रिपोर्ट नोएडा एसएसपी को भेज दी है। दोनों को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई भी होगी।