चुनाव ड्यूटी में हापुड़ जा रहे पुलिसवालों की बस ट्रक से टकराई

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव मुरादाबाद मेरठ राज्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। सीमा तिवारी
अलीगढ़ केे थाना सासनी क्षेत्र की हनुमान चौकी के पास सोमवार सुबह पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में 11 पुलिसकर्मी समेत 13 लोग घायल हो गए। बस में सवार पुलिसकर्मी फतेहपुर से हापुड़ में प्रथम चरण का लोकसभा चुनाव कराने जा रहे थे। बस और ट्रक चालक की हालत गंभीर है।
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होना है। इसलिए मंगलवार रात फतेहपुर से रोडवेज बस में एसआई अनिरुद्ध दुबे के नेतृत्व में करीब 15 पुलिसकर्मी हापुड़ के लिए रवाना हुए। सोमवार सुबह करीब छह बजे बस हाथरस जनपद के थाना सासनी क्षेत्र की हनुमान चौकी के पास पहुंची। यहां अलीगढ़ की ओर जा रहे ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
हादसे में बस में सवार एसआई अनिरुद्ध कुमार दुबे, कांस्टेबल राजन यादव, सतेन्द्र यादव, नगेन्द्र यादव, विनीत कुमार यादव, बिरजू यादव, दीपक यादव, संदीप प्रजापति, गजेन्द्र सिंह पाल, प्रेमचंद्र पाल, विपिन यादव, बस चालक प्रदीप कुमार व ट्रक चालक संजय कुमार घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर राहगीरों भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रक व बस में फंसे घायल लोगों को बाहर निकाला। इधर, एनएचआई की एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में घायलों के आते ही इमरजेंसी पर स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर व वार्ड ब्वॉय घायलों के इलाज में जुट गए। बन्नादेवी इंस्पेक्टर अरुणा राय भी टीम के साथ अस्पताल में पहुंच गईं। इधर, एसएसपी आकाश कुलहरि भी अस्पताल आ गए। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना। एसएसपी ने बताया कि ट्रक चालक संजय और बस चालक प्रदीप की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *