देहरादून। अनीता रावत
कुंभ मेले के दौरान कोरोना जांच घोटाले को अंजाम देने के मुख्य आरोपी मैक्स कार्पोरेट सर्विसेज के पार्टनर शरत पंत, उनकी पत्नी मल्लिका पंत को एसआईटी ने आखिरकार नोएडा से रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। सोमवार सुबह हरिद्वार लाकर पंत दंपति को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस घोटाले में एसआईटी ने अब तक तीन गिरफ्तारी कर ली है। वहीं, घोटाले में नालवा लैब के स्वामी नवतेज नलवा की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
सोमवार को जिला पुलिस मुख्यालय पर डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पंत दंपति की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी। डीआईजी ने बताया कि तत्कालीन सीएमओ डॉ. एसके झा ने 17 जून को मैसर्स मैक्स कार्पोरेट सर्विसेज, नालवा लैब व डॉ लाल चंदानी लैब के खिलाफ कुंभ मेले में फर्जी कोरोना टेस्टिंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के लिए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई थी।
एसआईटी की जांच में सामने आया था कि मैक्स कोरपोरेट सर्विसेस फर्म के पार्टनर्स मुख्य आरोपी शरत पंत, उनकी पत्नी मल्लिका पंत ने सीएमओ को गुमराह कर नलवा लैब हिसार तथा लालचन्दानी लैब दिल्ली के साथ हुए एमओयू के आधार पर कोरोना जांच का ठेका लिया था। दंपति ने डेलफिया लैब भिवानी हरियाणा के स्वामी आशीष वशिष्ठ की लैब को जांच में भी शामिल कर लिया था, जो आईसीएमआर की गाइडलाइन को पूरा ही नहीं करती थी।
एसआईटी ने आरोपी लैब स्वामी आशीष को 21 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी पंत दंपति एवं नलवा लैब के स्वामी नवतेज नलवा के हत्थे न चढ़ने पर कुर्की का नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी करा दी थी और अब उनके खिलाफ कुर्की की तैयारी थी। रविवार देर रात पुलिस टीम ने आरोपी दंपति को B-56 सेक्टर 48 नोएडा गौतमबुद्धनगर यूपी से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह कुछ सामान लेने पहुंचे थे। प्रेसवार्ता में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, एसएसआई अरविंद रतूड़ी मौजूद रहे।