सोनभद्र। जलाल हैदर खान
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार की रात लगभग 8.45 बजे सोनभद्र के मधुपुर के आमडीह गांव स्थित अपनी बहन के घर पहुंच गए । इस दौरान वहां पहले से मौजूद भाजपा नेताओं ने उनकी आगवानी की । उपराज्यपाल श्री सिन्हा लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए घर में चले गए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे । जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रक्षा बंधन पर्व पूर्व की भांति इस बार भी अपनी बहन के घर मधुपुर के आमडीह पहुंच गए । प्रोटोकाल के मुताबिक श्री सिन्हा को शनिवार की शाम 6.45 बजे आमडीह पहुंचना था , जबकि वे निर्धारित समय से लगभग दो घंटे देर से रात 08.45 बजे आमडीह पहुंचे । पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक श्री सिन्हा रात्रि विश्राम के बाद सुबह आठ बजे स्नान के बाद पूजा पर बैठेंगे । लगभग एक घंटे पूजा करने के बाद वे सुबह लगभग नौ बजे राखी बंधवाएंगे । इसके बाद अपने कक्ष में जाकर आराम करेंगे । आधा घंटा आराम करने के बाद वे अपने पुराने लोगों a से जिनसे पूर्व में आने पर मिला करते थे , उनसे मुलाकात करेंगे । इसके बाद दोपहर लगभग दो बजे वे आमडीह से वाराणसी के लिए रवाना होंगे । उपराज्यपाल श्री सिन्हा के आमडीह पहुंचने पर उनकी आगवानी कर रहे भाजपा नेता रमेश मिश्र , सदर विधायक भूपेश चौबे , पूर्व प्रधान रामअचल यादव सहित परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया । श्री सिन्हा लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने कक्ष में चले गए । इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे । किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी । आमडीह में चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात की गई थी । वहीं आमडीह स्थित उनकी बहन का घर पुलिस छावनी में तब्दील रहा