नई दिल्ली। अभी चैत्र मास भी खत्म नहीं हुआ, जबकि जेठ की गर्मी सताने लगी है। यूपी समेत देश के कई राज्यों में तापमान 45 के करीब पहुंचने वाला है। दो दिन पहले वाराणसी का तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंच गया था, उस दिन यूपी का सबसे गरम दिन वाराणसी था। वहीं सोमवार को यूपी के बुलंदशहर में तापमान 44 डिग्री को छू गया।
दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में आग बरसने लगा है तो वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों में इसके विपरीत ठंड ज्यादा हो गई है। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में अभी तापमान माइनस 15 डिग्री पर बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों के तापमान में जबरदस्त अंतर बरकरार है। विभाग के आंकड़ों में हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में सोमवार दिन में पारा यहां माइनस पंद्रह डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि आसपास के इलाकों में लगातार बर्फबारी भी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक भीतर 48 घंटे के भीतर तकरीबन दो फीट से ज्यादा की बर्फबारी हो चुकी है। जबकि बदले हुए मौसम के मुताबिक इसी तरह का हाल अगले दो दिन तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के ऊपरी हिस्से में बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक आलोक यादव कहते हैं कि ईरान के हिस्से में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का ही यह असर है कि समूची हिमालयन बेल्ट में मौसम बदला है। विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक इस इलाके में ऐसे ही हालात बने रहेंगे।