पौड़ी/देहरादून। अनीता रावत
पौड़ी गढ़वाल के ब्लाॅक बीरोंखाल क्षेत्र के मैठाणाघाट बाजार निवासी भाजपा नेता और व्यापारी मनवर सिंह रावत के बेटे आजाद सिंह ने
शादी के दूसरे दिन अपनी अर्धांगनी के संग श्री हनुमान धाम मंदिर में अखरोट का पौधा रोपकर स्वच्छता का संकल्प लिया। इस मौके पर अच्छे कार्य के लिए वर वधु को बारातियों ने आशीर्वाद दिया। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बीसी ख॔डूरी ने भी नव दंपत्ति को गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने की शुभकामनाओं से भरा संदेश पत्र भेजा है।
ब्लाक क्षेत्र के पट्टी खाटली में दूल्हा आज़ाद सिंह और दुल्हन मोनिका ने बारातियों के समक्ष हनुमान जी के मंदिर में अखरोट का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया, जिस पर बारातियों ने भी ख़ुशी जताते हुए इसे लोगों के लिए प्रेरणादायक और पर्यावरण के प्रति नव विवाहित जोड़े के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख कविता पोखरियाल के पति मुकेश पोखरियाल ने नवदंपति के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और पर्यावरण संरक्षण में नव दंपत्ति के इस कार्य को अच्छा कदम बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा ही कार्य करने के लिए वह अन्य नव विवाहित जोड़ों को प्रेरित करेंगे।
विवाह समारोह में मनबर सिंह रावत, माया रावत, आराध्यदेव, शाकम्बर सिंह आदि बाराती और घराती मौजूद रहे।