देहरादून अनीता रावत
भगवान बद्री विशाल के महा अभिषेक के लिए सुहागिन महिलाएं महारानी माला राज लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में 24 अप्रैल को तिलों का तेल निकालेंगी। उसके बाद गाडू-घड़ा यात्रा लेकर डिम्मर पंचायत के लोग गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे। ये यात्रा ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, जमालपुर, पांडुकेश्वर आदि जगहों पर प्रवास करने के बाद बद्री विशाल के मंदिर में पहुंचेगी। 10 मई को तिलों के तेल से भगवान बद्री विशाल का महाभिषेक करने के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। राज दरबार में आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल और संपूर्णानंद जोशी ने गणेश पंचांग और चौकी पूजन के बाद महाराजा मनुजेंद्र शाह की कुंडली देखकर भगवान बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषित की। इस मौके पर धर्म अधिकारी भुवन उनियाल डिमरी धार्मिक पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, राकेश डिमरी, डॉक्टर हरीश गौड़ आदि मौजूद थे। उसके बाद बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि यात्रा को सुविधाजनक बनाया जाएगा। उन्होंने सरकार से भी यात्रियों को सुविधाएं देने की मांग की। ताकि प्रदेश में चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े।