देहरादून। अनीता रावत
इन दिनों उत्तराखंड में खूब उथल-पुथल मची हुई है कोई भाजपा में आ रहा है तो कोई कांग्रेस में जा रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के अलावा उत्तराखंड क्रांति दल व अन्य राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर टकटकी लगाई हुई है। इन दिनों भाजपा में कांग्रेस और कांग्रेस में भाजपा का खेल चल रहा है, हालांकि जनता सब कुछ देख रही है लेकिन कहने को कुछ नहीं कह रही है। वह भी अपने समीकरण जोड़ रही है, बीते दिनों यशपाल आर्य और विधायक संजीव आर्य ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकड़ा तो राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई।
इस के लिए पार्टी के नेता अपने अपने नेताओं को बचाने के लिए एक दूसरे से लगातार मिलजुल रहे हैं। इसी को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद बलूनी ने कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ बैठक की और ताजा घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली । हालांकि सभी नेताओं ने कहा कि यह एक सामान्य मुलाकात है लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और यह खबर सुर्खियां बनती चली गई। भाजपा नेताओं का कहना था कि इस मुलाकात का कोई गलत मतलब नहीं निकाला जाए। उनका कहना था कि यह सिर्फ औपचारिकता भर की बैठक थी।