लखनऊ। सीमा तिवारी
लंबे समय से प्रतीक्षारत काशी विश्वनाथ कॉरिडोर मूर्त रूप लेने लगा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए भूमि पूजन इतना ही नहीं इसके अंदर का नया नामकरण भी कर दिया गया है आर्य श्री काशी विश्वनाथ धाम के नाम से जाना जाएगा। ओम नमः शिवाय लिखित पांच ईंट से प्रधानमंत्री मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की आधारशिला रखी।
करीब 200 साल बाद किसी ने काशी विश्वनाथ मंदिर केलिए नवीनीकरण का कार्य शुरू कराया है। मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर को लेकर शुक्रवार को लोगों में उत्साह देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए भूमि पूजन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ के दर्शनकर मंदिर में पूजा अर्चना की। यही नहीं पीएम मोदी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर गए और वहां के संपर्क मार्ग के सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण परियोजना की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर की आधारशीला रखने के बाद काशीवासियों का आभार जताया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि 70 सालों से किसी ने काशी विश्वनाथ धाम की सुध नहीं ली। उन्होंने स्केलर ओर का नाम श्री काशी विश्वनाथ रखा नाम रखा उन्होंने यह भी कहा कि मैं बनारस आया नहीं हूं बुलाया गया हूं । इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल हस्तकला संकुल में राष्ट्रीय महिला आजीविका सम्मेलन में भाग लिया।