सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के घोरावल के जंगल मे दो दिन पूर्व दिखे तेंदुए को शनिवार की रात वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। दो दिन पूर्व ग्रामीणों ने तेंदुआ देख उसकी फोटो और वीडियो बनाकर वायरल किया था।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी एरिया स्थित घुवास गांव से सटे जंगल में पिछले दो दिन से एक तेंदुए को घूमते ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने तेंदुए की फोटो खींच कर व वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। तेंदुआ देखे जाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग हरकत में आ गया। ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद वन विभाग की टीम जंगल क्षेत्र में तेंदुए की तलाश में जुटी गई। रविवार को आधी रात तक चले सर्च आपरेशन के बाद जंगल से उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे पिंजरे में रख कर वन विभाग कार्यालय लाया गया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। वन दरोगा अंजनी मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने तेंदुए को पकड़ा। टीम के साथ उभ्भा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव भी मयफोर्स तैनात रहे। टीम का कहना था कि जंगल में रात के समय तेंदुए जैसे हिंसक जानवर को पकड़ना काफी मुश्किल कार्य होता है। किसी तरह गाड़ियों की लाइट जला कर वन और पुलिस विभाग के कर्मियों ने उसे दबोचने में कामयाबी पाई। वन दरोगा अंजनी मिश्रा ने बताया कि तेंदुआ पकड़ लिया गया है। उसे वन रेंज कार्यालय घोरावल लाकर रखा गया है। वह कुछ बीमार लग रहा है। जांच के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया है। जांच और इलाज के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अगली कार्यवाही की जाएगी।