नई दिल्ली/बेगूसराय। नीलू सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीनगर में जवानों पर हुए हमले के बाद जो आग जनता के दिल में है, वही आग मेरे दिल में भी है।
बिहार में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास के मौके पर पुलवामा में शहीद वीर सपूतों को याद करते हुए मोदी ने कहा, देश के लिए बलिदान देने वाले पटना के संजय कुमार सिन्हा व भागलपुर के रतन कुमार ठाकुर को प्रणाम करता हूं। मैं देख रहा हूं कि आपके दिलों में आग है। ये आग बुझनी नहीं चाहिए। जो आग आपके दिल में है, मेरे दिल में भी वही आग है।
33 हजार करोड़ की सौगात दी :
प्रधानमंत्री ने पटना मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास सहित बिहार को 33 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात बिहार को दी।
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से बिहार सहित पूवोर्त्तर भारत विकास की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से युवाओं को जहां रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। वहीं किसानों को ताकत मिलेगी तथा पटना की पहचान बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए ‘बिहार केसरी’ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने काफी मेहनत की थी। आज इन योजनाओं का प्रारंभ होना हमारी उन्हें नम्र श्रद्धांजलि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी से कच्चे तेल शोधन की क्षमता बढ़ेगी। इससे नेपाल तक को फायदा होगा। पटना में गैस पाइपलाइन का उद्घाटन हो गया है। गैस परियोजनाओं से युवाओं को रोजगार मिलगा।