देहरादून। अनीता रावत
देहरादून में शहीद पायलट सिद्धार्थ नेगी के पिता और अन्य परिजनों से मिलने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उनके घर पहुंची। उन्होंने शोक में डूबे परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान रक्षा मंत्री भावुक हो गई और उन्होंने हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर रहने की बात कही। रक्षा मंत्री ने शहीद नेगी के माता पिता बहन और पत्नी से बात की। उन्होंने कहा कि वायुसेना ने एक अपना जांबाज अफसर खो दिया है। सरकार पूरी तरह से उनके परिवार के साथ है। रक्षा मंत्री के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वहां मौजूद रहे। रक्षा मंत्री के शहीद के घर पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया। शहीद सिद्धार्थ नेगी के पिता बलवीर सिंह नेगी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है। बता दें कि पायलट सिद्धार्थ नेगी का फाइटर प्लेन बेंगलुरु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें वह शहीद हो गए थे।