लखनऊ। टीएलआई
एसटीएफ ने बलिया पुलिस के साथ मिलकर बिहार के चर्चित तेजाब हत्याकांड के गवाह के हत्यारे एक लाख के इनामी बदमाश हरीश पासवान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हरीश पासवान बिहार के सिवान जिले के बाहुबली शहाबुद्दीन का शूटर था।
लखनऊ एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार बैरिया के जलेसर हत्याकांड में वांछित हल्दी थानाक्षेत्र के बघौंच (बाबूबेल) निवासी हरीश की तलाश पुलिस और एसटीएफ गोरखपुर की टीम कर रही थी। एसटीएफ गोरखपुर को हरीश के बलिया जिले के रसड़ा में होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के बाद एसटीएफ की टीम स्थानीय पुलिस के साथ घेराबंदी शुरू कर दी। एसटीएफ के अनुसार रसड़ा से करीब चार-पांच किमी दूर नीबू कबीरपुर गांव के पास एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बाइक सवार हरीश ने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में हरीश ढेर हो गया। हालांकि उसका एक साथी बाइक के साथ मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। एसटीएफ के अनुसार हरीश बाहुबली शहाबुद्दीन का शूटर था। पहले बार 2004 में बालिया में बैंककर्मी की हत्या कर हुई सात लाख रुपये लूट की घटना में इसका नाम आया था। 2005 में जमानत पर रिहा होने के बाद माफिया शहाबुद्दीन व खान मुबारक के सम्पर्क में आया। पुलिस के अनुसार शहाबुद्दीन के इशारे पर हरीश ने 16 जून 2014 को बिहार के चर्चित सतीश व गिरीश तेजाब हत्याकांड के गवाह राजीव रोशन की हत्या कर दी थी। यही नहीं 2014 में हरीश ने बिहार के सिवान के भाजपा नेता श्रीकांत भारती की हत्या शहाबुद्दीन के कहने पर कर दिया। साल 2016 में हरीश ने 10 लाख रुपये की सुपारी लेकर छत्तीसगढ़ के कोरबा के ठेकेदार पप्पू पटेल की भी हत्या की थी।