नई दिल्ली। टीएलआई
शिल्पा सेठी के पति राज कुंद्रा और उनके सहयोगियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने पोर्न फिल्म मामले में अब राज कुंद्रा की कंपनी के निदेशक अभिजीत भोंबले को गिरफ्तार कर लिया है। राजकुंद्रा की कंपनी के चार लोगों के खिलाफ एक अभिनेत्री ने मुकदमा दर्ज कराया था। यही नहीं अश्लील फिल्म मामले में सत्र अदालत ने गुरुवार को अभिनेत्री गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। गिरफ्तारी के डर से अभिनेत्री ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सोनाली अग्रवाल के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।
पोर्न फिल्मों बनाने के आरोपी राजकुंद्रा की कंपनी के चार लोगों के खिलाफ जुलाई में एक अभिनेत्री ने मुकदमा दर्ज कराया था। अभिनेत्री ने कंपनी के एक निदेशक अभिजीत भोंबले के अलावा गहना वशिष्ठ, अजय श्रीमंत और प्रिंस कश्यप पर तहरीर में गंभीर आरोप लगाए थे। गुरुवार को इसी मामले में पुलिस ने भोंबले का गिरफ्तार किया है। बता दें कि अश्लील फिल्म के निर्माण और एप पर प्रसारण के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कारोबारी राज कुंद्रा और उसके सहयोगी रेयान थोर्पे न्यायिक हिरासत में हैं। मुंबई पुलिस इस मामले में राज कुंद्रा को मास्टरमाइंड मान रही है। राज कुंद्रा ने भी कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है। जिसका मुंबई पुलिस विरोध कर रही है। पुलिस का कहना है कि कुंद्रा के व्हाट्सएप चैट से हुए खुलासे में यह भी पता चला है कि अश्लील फिल्म रैकेट के तार विदेश तक जुड़े हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस का कहना है कि कोर्ट को राज कुंद्रा को जमानत नहीं देना चाहिए क्योंकि उनके पास ब्रिटेन की नागरिकता है और वो जमानत मिलते ही विदेश भाग सकते हैं।