रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की प्रशंसा की। जगदलपुर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, पिछले वर्ष बड़ी संख्या में नक्सलियों का खात्मा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार के नेतृत्व में बहुत अच्छी रणनीति के साथ नक्सलियों के खिलाफ सराहनीय कार्रवाई की गई है। हम 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त कर देंगे।
शाह ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर नक्सल प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे सरकार के नक्सलवाद समाप्त करने के अभियान में सहयोग करें। रविवार को शाह ने बताया था कि 2019 से 2024 के बीच पूर्वोत्तर क्षेत्र में लगभग नौ हजार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित इलाकों के कई युवाओं ने भी हथियार डाले हैं। शाह ने कहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में मुझे गृह मंत्री बनाया, तो हमारी प्राथमिकता नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित करना था। हमने हिंसा छोड़ने वालों को मुख्यधारा में लौटने के लिए व्यापक नीति बनाई। शाह ने यह भी कहा कि नक्सलवाद, कश्मीर और पूर्वोत्तर जैसे क्षेत्रों में हिंसा के कारण विकास में बाधा आ रही थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार ने हिंसा को समाप्त करने और आत्मसमर्पण करने वालों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।