सियोल/नई दिल्ली। नीलू सिंह
मानव जाति के समक्ष आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। महात्मा गांधी के बताए रास्ते ज्वलंत मुद्दों के समाधान में दुनिया की मदद कर सकते हैं। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया में केे कही।
दो दिवसीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया के सियोल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मून जेइ इन और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून की उपस्थित में यह बात कही।
योनसेई यूनिवर्सिटी में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण के दौरान मोदी ने कहा, मेरे लिए आज कोरिया के प्रमुख विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करना बेहद सम्मान और सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, यह अवसर खास महत्व रखता है क्योंकि हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं और दुनिया के लिए वह सबसे महत्वपूर्ण मसीहा हैं। भारत-कोरिया व्यापार गोष्ठी को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अवसरों की भूमि के तौर पर उभरकर सामने आया है। उन्होंने दक्षिण कोरिया के निवेशकों को भारत में निवेश की संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और यह जल्द ही पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। दुनिया की कोई और बड़ी अर्थव्यवस्था इस समय साल दर साल सात प्रतिशत की वृद्धि दर से नहीं बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, हम निवेश के लिए और भी अधिक संख्या में कंपनियों का स्वागत करते हैं। कार विनिर्माता किआ मोटर्स जल्द इस क्लब में शामिल होने वाली है।