उत्तराखंड के चारों धाम में बढ़ने लगी रौनक

राष्ट्रीय

देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड के चार धामों और हेमकुंड में यात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले तीन दिन में चारों धाम के दर्शन के लिए कुल 5382 यात्री आ चुके हैं। हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए भी अब तक 299 यात्री आ चुके हैं। वहीं बदरीनाथ धाम में भी कई श्रद्धालुओं ने पिंडदान किया।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डाक्टर हरीश गौड़ ने बताया कि 20 सितंबर सांय 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में 375 बदरीनाथ पहुंचे। अभी तक 2429 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम में 20 सितम्बर को 672 यात्री पहुंचे। यहां अब तक 1717 यात्री दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। श्री गंगोत्री धाम में 212 यात्रियों ने सोमवार शाम तक दर्शन किए। यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक यहां 833 यात्री दर्शन के लिए आ चुके हैं। यमुनोत्री धाम में 102 यात्रियों ने दर्शन किए। यहां अभी तक 403 यात्री पिछले तीन दिन में दर्शन कर चुके हैं। श्री हेमकुंड साहिब केदर्शन के लिये सोमवार शाम तक 102 यात्री पहुंचे। बदरीनाथ में ब्रह्मकपाल तीर्थ में पित्रों के लिए पिंडदान का हिन्दू धर्म में बड़ा महात्मय है। सोमवार से श्राद्ध पक्ष शुरू होने के साथ ही पूर्णिमा तिथि पर ब्रह्मकपाल में दिल्ली, नेपाल, उज्जैन, बनारस समेत अन्य स्थानों से आए 20 लोगों ने अपने पित्रो में नाम का पिंडदान तर्पण किया। उत्तरकाशी जनपद स्थित गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को जनपद में चैकिंग के नाम पर बार-बार अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं दिखानी होगी। इसके लिए पुलिस ने एक स्थान नियत किया है। पुलिस का कहना है कि तीर्थ यात्रियेां को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए या‌त्रियों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सोमवार को एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस सुरक्षित और सुगम तीर्थ यात्रा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यात्रियों को जनपद में कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस यात्रियों की सेवा के लिए तत्पर है। एसपी मिश्रा ने कहा कि जनपद में पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को बार-बार अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट व अन्य जानकारी के लिए नहीं रोका जाएगा। यात्रियों को इस संबंध में केवल एक बार ही जानकारी देनी होगी। धरासू बैरियर पर यात्रियों से यह जानकारी ली जाएगी। हर बैरियर पर यात्रियों को इसके लिए परेशान नहीं किया जाएगा। एसपी मिश्रा ने कहा कि यात्रा को संक्रमण मुक्त बनाना एक चुनौती है। जिसके लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस ने यात्रियों से भी सहयोग की अपेक्षा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *