हल्द्वानी। अनीता रावत
इन दिनों राजनीति में कई रंग देखने को मिल रहे हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं में कांग्रेस और भाजपा के दो दिग्गजों में सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है। एक कांग्रेसी नेता को कह रहा है एकलु बांदर तो वही दूसरे भाजपा नेता को कह रहे हैं कि भीगा घुघता जो कि इन दिनों राजनीतिक बैठकों और सोशल मीडिया के साथ ही आम लोगों की जुबां पर चल रहा है।
कुछ दिनों पहले सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा था कि हरीश रावत कांग्रेस में अकेले रह गए हैं जो कि एकलु बांदर हो गए हैं। इसका मतलब झुंड में से बिछड़ा सिर्फ एक अकेला बांदर है। इसके बाद जबाब कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए भगत सिंह कोश्यारी को कहा कि वह भीगा हुआ घुघता है जो किसी के काम नहीं आता। हरदा ने यह भी कहा कि एकुलवा वानर ने ही लंका को खाक कर दिया था। अब यहीं एकुलवा वानर अब भाजपा के दोस्त को याद दिलाएंगे। दो प्रमुख पार्टियों के दो दिग्गज नेताओं की यह सोशल मीडिया पर जुबानी जंग आम और खास लोगों के जुबां पर है।