लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
देश में लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की जो शासकीय प्रवृत्तियां दिख रही हैं, उससे आपातकाल के दिनों की आशंकाएं गहरा रही हैं। भाजपा सरकार उन्हीं दिनों की तरह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार कर रही है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती पर आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि विरोध के स्वरों को कुचलने के प्रयासों में अब भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई जैसे हथियारों के प्रयोग करने के साथ फर्जी रिपोर्टो पर जेल भिजवाने का काम भी करने लगी है। विपक्ष के कार्यक्रमों पर बंदिश लगाने के साथ उसके नेताओं की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
अखिलेश ने सोमवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें यादव करते हुए कहा कि इन क्षणों में बरबस सबका ध्यान लोकनायक की ओर जाता है, जिन्होंने तब सत्ता के जोर जुल्म के खिलाफ युवा शक्ति का नेतृत्व किया था। अन्याय के सतत प्रतिरोध का आह्वान प्रखर समाजवादी डा. राममनोहर लोहिया का था। समाजवादी पार्टी उन्हीं के रास्ते पर चलने को प्रतिबद्ध है। इसलिए चाहे गोरखपुर हो, उन्नाव या लखीमपुर खीरी जब कहीं अत्याचार होता दिखाई दिया समाजवादी संघर्ष में पीछे नहीं रहे। भाजपा राज में आज समाज का हर वर्ग परेशान है। किसानों के साथ न केवल सत्तादल ने धोखा किया है अपितु शांतिप्रिय किसानों पर गाड़ियां चढ़ाकर उन्हें बुरी तरह कुचलने का काम भी किया है। नौजवान जब अपने अंधेरे भविष्य को देखते हुए रोजगार की मांग करते हैं तो उन पर लाठियां बरसती है। भाजपा का काम केवल झूठ का प्रचार, नफरत का विस्तार तथा जाल फरेब से राजनीति के लिए तिकड़म करना है।