पौड़ी। अनीता रावत
कोटद्वार के वार्ड 37 पश्चिमी झंडीचौक क्षेेत्र के लोगों ने स्कूल की भूमि कब्जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने कहा कि उक्त जमीन को स्कूल के लिए चयनित की गई है। उन्होंने भू-माफिया पर सरकारी जमीनों को कब्जाने का आरोप लगाया है।
पार्शद सुखपाल शाह के साथ क्षेत्रवासियों ने तहसील में डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसील में सौंपा। ज्ञापन में कहा कि वार्ड में प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के पास करीब दस बीघा सरकारी जमीन है। यह जमीन हाईस्कूल बनाने के लिए चयनित की गई। बताया कि इसका प्रस्ताव वार्ड की बैठक में हो चुका है। ज्ञापन में कब्जा मुक्त बनाने के साथ ही उक्त जमीन पर स्कूल भवन बनाने की मांग की है। इस मौके पर पार्शद विपिन डोबरियाल, पूर्व प्रधान पुष्पा देवी, महिला मंगल दल की अध्यक्ष रामेश्वरी देवी, राजेंद्र सिंह, धर्म सिंह, हरि सिंह, नयन सिंह, रोहणी देवी आदि मौजूद रहे।