लखनऊ। प्रिया सिंह
उत्तर प्रदेश में गैर कानूनी तरीके से लोगों को विदेश खासकर यूरोप और अमेरिका भेजने वाली एजेंसियों पर जल्द ही ताला लगने जा रहा है। वाराणसी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अंतिम दिन एन आर आई मंत्री स्वाति सिंह ने बताया कि विदेश मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई लिस्ट के मुताबिक ऐसी एजेंसियों पर प्रदेश शासन शिकंजा कसने जा रहा है। स्वाति सिंह ने कहा हमने 60 फ़ीसदी फर्जी एजेंसियों को चिन्हित किया है। इनके खिलाफ जल्द ही सख्त कदम उठाए जाएंगे, जबकि शेष 40 फ़ीसदी को चिन्हित करने की कार्रवाई चल रही है। बुधवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों से मुखातिब स्वाति सिंह ने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने विदेश जाने की इच्छा रखने वालों को सही तरीके से विदेश भेजने के लिए मंत्रालय और विभागीय स्तर पर कई व्यवस्था कर रखी हैं। पासपोर्ट वीजा और टिकट आदि की जिम्मेदारी निभाने वाली एजेंसियों को निर्धारित हैं, बल्कि भारत छोड़ने से पहले उनके लिए आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी डिजाइन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का पहला प्री डिपार्चर ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ में खुल चुका है। हाल ही में इसे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निर्देश पर खोला गया है। इस सेंटर में विदेश यात्रा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। उन तमाम तरह की जानकारियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो पहली बार भारत से बाहर जाने वाले किसी व्यक्ति के लिए अनिवार्य है।