मुंबई। टीएलयू
आखिरकार महाराष्ट्र के भविष्य का फैसला हो ही गया। शिवसेना भी एनसीपी और कांग्रेस के साथ आकर अब साम्प्रदायिक नहीं रही। तीनों दलों ने हिंदूवाद के बड़े चेहरे में शामिल बाला साहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे को सीएम का चेहरा मान लिया है। उद्धव ठाकरे भी मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि अभी कुछ बातों पर तीनों दलों में मंथन चल रहा है। लेकिन वह भी शनिवार को फाइनल हो ही जाएगा।
महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना में अनबन होने के बाद से जारी सियासी गतिरोध का शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया। शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बैठक में सरकार गठन का फैसला किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सरकार गठन को लेकर शरद पवार ने सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम का ऐलान कर दिया।उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों में उद्धव के नाम पर सहमति बन गई है। इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि उद्धव ठाकरे सीएम बनने को तैयार हैं। वहीं बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तीनों दलों में सकारात्मक वाता्र हुई। कांग्रेस और एनसीपी के नेता शिव सेना के साथ बैठक करने के लिए यहां आए थे। अभी कुछ बातों पर चर्चा होनी है, जो शनिवार को पूरी हो जाएगी। वहीं बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ मुद्दों पर पर अभी चर्चा जारी है। उन्होंने कहा कि कल ही हम फैसला करेंगे कि राज्यपाल के पास कब जाना है। इससे पहले शुक्रवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों से मुलाकात कर राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की। सरकार गठन की प्रक्रिया के संबंध में विधायकों को जानकारी दी गई। वहीं कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की दिल्ली में हुई बैठक के बारे में बताया गया।