हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रदेश में 26 नवंबर को कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के 29 शहरों में 178 केंद्रों पर परीक्षाएं कराने की रूपरेखा तय कर ली है। दो पालियों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है।गुरुवार को रामनगर शिक्षा परिषद के कार्यालय में बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी की अध्यक्षता में नोडल परीक्षा केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को यूटीईटी प्रथम व द्वितीय की परीक्षाएं कराई जाएंगी। यूटीईटी प्रभारी सीपी रतूड़ी ने बताया कि यूटीईटी प्रथम में 44973 व द्वितीय में 39878 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षाएं 29 शहरों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के संबंध में 29 शहरों से आए नोडल परीक्षा प्रभारियों से राय भी ली गई।