लाहौर।
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर अभी जिंदा है। यह दावा पाकिस्तान ने एक बार फिर किया है। पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा पाक में जैश के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद कहा जा रहा था कि मसूद अजहर की हमले में घायल होने के बाद मौत हो गई है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंत्री फैय्याज उल हसन चौहान ने लाहौर में कहा कि मसूद अजहर जिंदा है। हमें उसकी मौत की कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट में मसूद अजहर के परिवार से जुड़े सूत्र के हवाले से यह दावा किया गया है। ‘जियो ऊर्दू’ की न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी मसूद अजहर की मौत से जुड़ी खबरें गलत हैं। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब तमाम मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मसूद अजहर की मौत हो गई है।
आपको बता दें कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर की पाकिस्तान में मौत के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बारे में भारतीय खुफिया एजेंसियां भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महसूद कुरैशी ने कहा था कि मसूद अजहर पाकिस्तान में रह रहा है और बहुत बीमार है।