नई दिल्ली। टीएलआई
अयोध्या में अब राम झरोखे से राम मंदिर निर्माण के दर्शन होंगे। इसके लिए पश्चिम की दीवार को तोड़कर ‘राम झरोखे’ का निर्माण कराया गया है।
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार रामलला के दर्शन मार्ग पर पश्चिम की दीवार को तोड़कर ‘राम झरोखे’ का निर्माण कराया जा रहा है। इससे श्रद्धालुओं को मंदिर निर्माण कार्य का दर्शन कराया जाएगा। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम झरोखे का अनावरण पांच अगस्त को कराए जाने की तैयारी की गई थी। इस आयोजन को लेकर मीडिया कर्मियों को भी मंदिर निर्माण कार्य को दिखाने की भी योजना बनी थी। फिर अचानक इस योजना को स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि दर्शन मार्ग पर क्रासिंग दो और तीन के बीच तोड़ी गयी दीवार में लोहे की मजबूत जाली लगवाई गई है। पांच फुट की चौड़ाई में निर्माण पूरा होने के बाद इसे आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया। इसके बाद 15 फुट अतिरिक्त खाली स्थान में जाली लगाने का काम अभी चल रहा है। इसके चलते निर्माणाधीन स्थल के सामने लोहे की चादर का व्यू कटर बनाकर उसे ढंक दिया गया है। तोड़ी गई 12 फुट दीवार आनंद भवन मंदिर की बाउंड्री का भाग है, जर्जर मंदिर जो कि 1992 से अधिग्रहीत था, को पहले ही ध्वस्त कर उस स्थान का समतलीकरण किया जा चुका है। इस दीवार के बीच के हिस्से को तीन फिट उठाकर इसमें लोहे के एंगल का जाम किया गया और फिर शेष नौ फिट ऊंचाई में जाली लगाए जाने से स्पष्ट दृश्य दिखाई दे रहा है।