पटना। राजेन्द्र तिवारी
सपा-बसपा गठबंधन के बाद अब बिहार में भी गठबंधन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। संभवत: इसी सिलसिले में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने रविवार को लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। बिहार में हुए महागठबंधन के मद्देनजर तेजस्वी यादव का लखनऊ दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चर्चा है कि सोमवार को तेजस्वी अखिलेश और मुलायम से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश और तेजस्वी की भेंट के पीछे राष्ट्रीय जनता दल एवं समाजवादी पार्टी की अन्दरूनी गठबंधन को मजबूत करने की मंशा है। बताया जा रहा है कि रविवार रात साढ़े नौ बजे लखनऊ पहुंचे तेजस्वी हवाई अड्ड से सीधे मायावती से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। वहां दोनों नेताओं में कुछ समय तक बात हुई। हालांकि राजद सूत्रों का कहना है कि बसपा सुप्रीमो मायावती को 15 जनवरी हो पड़ने वाले उनके जन्मदिन की बधाई दी। वहीं तेजस्वी ने कहा कि बिहार की तरह यूपी में भाजपा के सफाये की तैयारी हो गई है। गौरतलब है कि कर्नाटक में महागठबंधन बनने के दौरान तेजस्वी की मुलाकात मायावती से हुई थी। उस समय मायावती का आशीर्वाद और मार्गदर्शन भी उन्हें मिला था। समझा जाता है कि उनसे मुलाकात की गर्मजोशी में फिर से ताजगी भरने के लिए भी तेजस्वी उनसे मिलने पहुंचे हैं।