ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाज हुए फेल

स्पोर्ट्स

ब्रिस्बेन। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों की दूसरे टेस्ट की निराशाजनक फॉर्म तीसरे टेस्ट में भी बरकरार है। मेहमान टीम का शीर्ष क्रम मुश्किल परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने में नाकाम रहा। इससे वर्षा से प्रभावित तीसरे दिन सोमवार को भारतीय टीम पहली पारी में 51 रन तक चार विकेट गंवाकर संकट में पहुंच गई थी। अब टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती फॉलोआन बचाने की है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। बारिश के खलल के बीच भारत ने 51 रन में चार विकेट गंवाए। शीर्ष क्रम ढहने से टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई टौर फॉलोआन बचाने की चुनौती सामने है। ऑस्ट्रेलिया के कैरी ने 45 रन की अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए रवींद्र जडेजा की गेंद पर फाइन लेग की ओर चौका लगाकर 53 गेंद में अपना 9वां अर्धशतक पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने इस मैच से पहले तक 34 टेस्ट में एक शतक भी लगाया था। अब उनके नाम 35 टेस्ट में कुल 1481 रन दर्ज हो गए हैं। अपनी सटीक गेंदबाजी से एक छोर पर रन गति पर अंकुश लगाने के लिए पहचाने जाने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने करीब चार रन प्रति ओवर की दर से रन दिए। उनके इस प्रदर्शन से तेज गेंदबाजों पर अतिरिक्त बोझ आया। उन्होंने 23 ओवर में 95 रन लुटाए लेकिन कोई विकेट नहीं झटक सके। उनके अलावा चारों मेहमान गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे। गाबा की सतह पर थोड़ा टर्न और उछाल था लेकिन जडेजा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को बहुत सीधी गेंदबाजी करने के भी दोषी रहे। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव ने यहां 51 विकेट लिए थे। इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 51 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसके साथ ही बुमराह सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर हैं। बारिश के लगातार खलल के बीच कई बार खेल रुका और फिर शुरू हुआ। जसप्रीत बुमराह ने हालांकि कुल छह विकेट चटकाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 445 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन से खेलते हुए 40 रन और जोड़कर अपने बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिए। एलेक्स कैरी ने 88 गेंद में 70 रन की पारी खेली। वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जबकि कल ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने विपरीत अंदाज में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर की नींव रखी थी। ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (दो विकेट) ने दो और जोश हेजलवुड (एक विकेट) ने एक विकेट लिया जिससे भारत ने लंच तक 22 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (एक विकेट) ने दूसरे सत्र में ऋषभ पंत (09) का बड़ा विकेट लेकर भारत की हालत और खराब कर दी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि मेजबान टीम ने विकेट के आगे से ज्यादा क्षेत्ररक्षक विकेट के पीछे खड़े किए थे। कमिंस ने पंत को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराके भारत को चौथा झटका दिया। इसके कुछ देर बार बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और फिर चाय का विश्राम लिया गया। चाय और समापन के बीच तीन ओवर भी नहीं फेंके जा सके। स्टार्क ने इससे पहले भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल (04) को शॉर्ट मिडविकेट पर मार्श से कैच कराया। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में शुभमन गिल (01) भी स्लिप में मार्श को कैच दे बैठे जबकि हेजलवुड ने विराट कोहली (03) को लंच से पहले विकेटकीपर एलेक्स कैरी से कैच करा भारत को तीसरा झटका दिया। इससे पहले सुबह कैरी के पचासे के बाद स्टार्क (18) ने भी जडेजा को स्लॉग स्वीप करके स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ा। उन्होंने बुमराह पर मिडविकेट पर चौका मारा लेकिन चार गेंद बाद इस भारतीय तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच दे बैठे। यह बुमराह का पारी का छठा, सीरीज का 18वां और ऑस्ट्रेलिया में 50वां विकेट था। बारिश के कारण कुछ देर के लिए खेल बाधित रहा और जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो मोहम्मद सिराज (दो विकेट) ने नाथन लियोन को बोल्ड कर दिया। आकाश दीप (एक विकेट) ने कैरी को बाउंड्री पर कैच करा मेजबान पारी का अंत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *