उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर होगा सौर ऊर्जा का लक्ष्य : धामी

उत्तराखंड लाइव देहरादून राज्य समाचार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सौर ऊर्जा का लक्ष्य उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर साबित होगा। राज्य ने वर्ष 2026 तक कुल 250 मेगावाट क्षमता वाले सोलर प्लांट्स की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। यह बात सीएम धामी ने सोमवार को रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में उत्तराखंड के प्रथम दो दिवसीय ‘सौर कौथिग’ के शुभारंभ अवसर पर कही।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि सौर समृद्ध उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत आयोजित यह मेला ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और राज्य के सतत विकास की दिशा में एक विशिष्ट पहल है। जीवाश्म आधारित ईंधन के स्रोत सीमित हैं। इनके प्रयोग से पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचता है। जबकि, सौर ऊर्जा के स्रोत असीमित हैं और ये हमारे पर्यावरण को संरक्षित रखने में भी अपना योगदान देते हैं। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2030 तक सौर ऊर्जा के माध्यम से 100 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है। साथ ही वर्ष 2070 तक देश को कार्बन न्यूट्रल बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है। मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत वर्ष 2026 तक कुल 250 मेगावाट की क्षमता वाले सोलर प्लांट्स की स्थापना करने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *