वाशिंगटन।
अफगानिस्तान से पूरी तरह निकलने के लिए तय समयसीमा कई देशों के लिए गले की फांस बन गई है। तालिबान ने साफ तौर पर कह दिया है कि डेडलाइन में कोई बदलाव बर्दाश्त नहीं होगा। पश्चिम देश अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी तालिबान के रुख पर निर्भर करेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर तालिबान उसके ऑपरेशन में बाधा नहीं डालता है तो 31 अगस्त तक मिशन वापसी को पूरा कर लिया जाएगा। बाइडन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में कहा, बीते 12 घंटे में 5600 सैनिकों के साथ 6400 लोगों और 31 गठबंधन विमानों ने काबुल से उड़ान भरी। 14 अगस्त तक अमेरिका ने 70 हजार से ज्यादा लोगों को काबुल से निकालने में मदद की है। बाइडन ने कहा कि उन्होंने पेंटागन और गृह मंत्रालय से इस संबंध में बात की है। उन्होंने कहा, मैं यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं कि हम मिशन को पूरा करें। इसके साथ ही मैं बढ़ते खतरे को लेकर भी सतर्क हूं। हालांकि वापसी मिशन में तालिबान हमारा सहयोग कर रहा है ताकि हम अपने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल सकें, लेकिन यह एक कठिन स्थिति है। वहीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बुधवार को कहा कि तालिबान से बातचीत करनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मर्केल ने कहा कि यह अफगान की सुरक्षा के लिए हितकारी है कि तालिबान के साथ बात की जाए। मर्केल ने आगे कहा है कि तालिबान का सत्ता में आने का सच कड़वा है लेकिन हमें इससे निपटना होगा। इतिहास में कई चीज़ों में लंबा वक्त लगता है। ऐसे में हमें अफगानिस्तान को नहीं भूलना चाहिए। उधर चीन ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बताया कि अफगानिस्तान में चीन के राजदूत वांग यू की मंगलवार को काबुल में तालिबान के वरिष्ठ नेता अब्दुल सलाम हनफी से मुलाकात हुई। वांग ने बताया कि तालिबान के साथ चीन की बातचीत सहज और प्रभावी रही। इस बातचीत के बारे में विस्तृत खुलासा किए बिना वांग ने कहा कि निश्चित तौर से काबुल हमारे लिए एक अहम प्लेटफॉर्म और चैनल है, जिससे हम अहम मुद्दे पर बातचीत करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चीन, अफगानिस्तान के लोगों के स्वतंत्र फैसले का स्वागत करता है। यह फैसला उन लोगों ने अपने भविष्य और किस्मत को लेकर किया है। हम अफगान के सिद्धांतों का समर्थन करते हैं और वहां विकास तथा पड़ोसी से एक अच्छा संबंध स्थापित करने के लिए हमेशा खड़े हैं।