अफगानिस्तान के 65 फीसदी हिस्से पर तालिबान का कब्जा

अंतरराष्ट्रीय

काबुल।
अफगानिस्तान में तालिबानी लड़ाकों ने मंगलवार को अपनी पकड़ मजबूत करते हुए देश के 65 फीसदी हिस्सों पर कब्जा कर लिया।
यूरोपीय संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि तालिबानी लड़ाकों ने 65 प्रतिशत अफगान क्षेत्रों पर नियंत्रण कर लिया है। इसके साथ ही वह 11 प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सरकार ग्रामीण इलाकों से सुरक्षा बलों को निकाल कर शहरों में तैनात कर रही है। इसका मकसद तालिबान को मुंहतोड़ जवाब देना है। अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान भी तालिबान का समर्थन कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान इससे इनकार करता रहा है।
उधर, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने क्षेत्रीय संगठन से अपनी सरकार का समर्थन करने का आह्वान किया, ताकि तालिबानियों को जवाब दिया जा सके। उधर, संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि कट्टरपंथी को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से 20 वर्षों में मानवाधिकार हनन का खतरा बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *