काबुल।
उत्तरी अफगानिस्तान के दो और प्रांतीय राजधानियों पर तालिबान विद्रोहियों ने रविवार को कब्जा कर लिया। इसमें कुंदुज और सार-ए-पउल शामिल हैं। यह जानकारी प्रांतीय परिषद के एक सदस्य गुलाम रबानी ने दी। रबानी ने बताया कि विद्रोहियों और सरकारी बलों के बीच लड़ाई गवर्नर कार्यालय और पुलिस मुख्यालय के आसपास हुई, लेकिन बाद में तालिबान ने दोनों इमारतों पर नियंत्रण कर लिया। उन्होंने कहा कि कुंदुज में मुख्य जेल भवन पर भी चरमपंथियों का नियंत्रण है। रबानी ने कहा कि शहर के हवाईअड्डे और अन्य हिस्सों में लड़ाई जारी है। कुंदुज रणनीतिक जगह पर स्थित है, जहां से उत्तरी अफगानिस्तान के साथ-साथ लगभग 335 किलोमीटर दूर स्थित राजधानी काबुल तक अच्छी पहुंच है। तालिबान विद्रोही शनिवार को जावजान प्रांत के 10 में से नौ जिलों पर नियंत्रण के बाद इसकी राजधानी में दाखिल हुए। देश की 34 प्रांतीय राजधानियों में से कई को खतरा है क्योंकि तालिबान लड़ाके आश्चर्यजनक गति से अफगानिस्तान के बड़े इलाके को अपने नियंत्रण में करते जा रहे हैं। इस बीच, प्रांतीय परिषद के एक सदस्य ने रविवार को कहा कि हवाई हमलों में दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत की राजधानी में एक क्लिनिक और एक हाईस्कूल क्षतिग्रस्त हो गया। बयान में किसी क्लिनिक या स्कूल पर बमबारी का कोई जिक्र नहीं किया गया।वहीं हेलमंद प्रांतीय परिषद के उपाध्यक्ष माजिद अखुंद ने कहा कि शनिवार देर रात शहर के सातवें पुलिस जिले में एक क्लिनिक और एक स्कूल हवाई हमले की चपेट में आ गया। उन्होंने हालांकि कहा कि यह इलाका तालिबान के नियंत्रण में है, इसलिए वहां कोई भी व्यक्ति तालिबान के कारण हताहत हो सकता है। वहीं, हेलमंद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. अहमद खान वेयार ने कहा कि एक स्वास्थ्य क्लिनिक पर हवाई हमले में एक नर्स की मौत हो गई और एक गार्ड घायल हो गया। लश्कर गाह में और इसके आसपास भारी लड़ाई हुई है तथा अमेरिका और अफगान सरकार की वायुसेना, दोनों ने शहर में हवाई हमले किए हैं। शहर के 10 पुलिस जिलों में से नौ पर तालिबान का नियंत्रण है।