संघ के कामों को देश के हर घर तक पहुंचाएं: भागवत

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत
आरएसएस के कार्यों को 2025 तक देश के हर गांव और हर घर तक पहुंचाने के मंत्र सोमवार को सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने प्रचारकों को दिए। संघ प्रमुख ने कहा कि संघ 2025 में 100 वर्ष पूरे कर रहा है। तब तक के लिए कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। लेकिन शताब्दी वर्ष के लिए कार्य योजना 2024 में सामने आएगी।


आम्रपाली संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को आरएसएस, भाजपा, एबीवीपी, विद्या भारती समेत सभी अनुसांगिक संगठनों की बैठक हुई। दो-दो घंटे की 2 बैठकों में 100 से ज्यादा प्रचारक श्रेणी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जानकारी के मुताबिक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि संघ के कार्यों के विस्तार में प्रचारकों की अहम भूमिका है। प्रचारक, समाज के साथ सामंजस्य स्थापित कर संघ के कामों को आगे बढ़ाएं। उन्होंने प्रदेश में प्रचारकों की संख्या बढ़ाए जाने पर भी जोर दिया। संघ प्रमुख ने राजनीति को लेकर कहा कि देश में विपक्ष नहीं प्रतिपक्ष की राजनीति होनी चाहिए। उन्होंने कहा विपक्ष की राजनीति विरोध की होती है। जबकि प्रतिपक्ष की राजनीति सहमति व असहमति पर आधारित होती है। संघ प्रमुख डॉ. भागवत ने, अध्यापक कैसे नई पीढ़ी को पढ़ाएं… इस पर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि हर बच्चे की रूचि का अध्ययन करके उसे वही शिक्षा देनी चाहिए। इसके लिए शिक्षण संस्थानों में वैसे ही मॉडल को तैयार करना चाहिए। उसी के अनुरूप शिक्षक भी तैयार करने होंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे की कोई व्यक्तिगत दिक्कत है तो उसे भी दूर करना अध्यापक का कर्तव्य है। इसके अलावा संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने प्रवास के अंतिम दिन आरएसएस प्रचारकों के साथ सभी आनुषांगिक संगठनों के संगठन मंत्रियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने सभी संगठनों की ओर से किए जा रहे कामों की समीक्षा की। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे संगठनों को और ज्यादा मजबूती से काम करने व विस्तार पर बल दिया। संघ प्रमुख द्वारा बैठक में आनुषांगिक संगठनों को विस्तार का संदेश दिए जाने और आवश्यक सुझाव दिए जाने से संघ के अन्य संगठनों को भी बल मिलेगा। बैठक में संघ प्रमुख ने कहा कि 2025 में संघ 100 साल पूरे कर रहा है। इसके लिए संघ ने अभी 7 गतिविधियों धर्मजागरण, परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, सामाजिक सद्भाव, गौ संवर्धन, ग्राम विकास, जल व पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम तय कर लिए हैं। बैठक में इन कार्यक्रमों के माध्यम से संघ के सेवा कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने और क्रियान्वयन को लेकर भी सुझाव दिए गए। बैठक में प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह, सह प्रांत प्रचारक देवेंद्र, संजय कुमार, अजेय कुमार, प्रदीप शेखावत, भुवन चंद्र, नरेंद्र, सौरभ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *