ताइवान की ‘बिकनी क्लाइम्बर’ की खाई में गिरने से मौत

अंतरराष्ट्रीय

ताइपे। ‘बिकनी क्लाइम्बर’के नाम से मशहूर ताइवान की पर्वतारोही गिगी वू की खाई में गिरने से मौत हो गई। उनके शव का पता लगा लिया गया है, लेकिन खराब मौसम के कारण उसे खाई से बाहर नहीं लाया जा सका है। बता दें कि कड़कड़ाती ठंड में बिकनी पहनकर पहाड़ की चोटियों पर सेल्फी लेने से सोशल मीडिया पर पर्वतारोही गिगी वू काफी मशहूर हो गई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ‘बिकनी क्लाइम्बर’ यानी गिगी वू ताइवान के युशान राष्ट्रीय उद्यान में एक पहाड़ से गिर गई थीं और बुरी तरह घायल हो गई थीं।ताइवान के बचाव दल मंगलवार को उनका शव बरामद करने की कोशिशों में लगे रहे।वू ने शनिवार को सेटेलाइट फोन के जरिए अपने दोस्तों को बताया था कि वह ताइवान के युशान राष्ट्रीय उद्यान में एक खाई में गिर गई हैं और बुरी तरह चोटिल हो गई हैं। अधिकारियों के अनुसार वू ने अपने दोस्तों को बताया था कि 65 से 100 फुट की ऊंचाई से गिरने के कारण उनके शरीर का निचला हिस्सा हिल नहीं पा रहा है। सूत्रों के अनुसार बचावकर्ता खराब मौसम के कारण पर्वतारोही तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते रहे और अधिकारियों ने आखिरकार सोमवार को उनके शव का पता लगा लिया। नैंतोउ काउंटी फायर और रेस्क्यू सर्विसेज के लिन चेंग यी ने बताया किपहाड़ी इलाके में मौसम की परिस्थितियां अच्छी नहीं है, हमने अपने बचावकर्ताओं से शव को और खुले स्थान पर ले जाने के लिए कहा है और मौसम साफ होने के बाद हम हेलीकॉप्टर से शव लाए जाने का अनुरोध करेंगे। गौरतलब है कि न्यू ताइपे सिटी की रहने वाली 36 वर्षीय गिगी वू ने अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स बना लिए थे। वह पर्वतों की चोटियों पर बिकनी पहनकर तस्वीरें खिंचवाती थीं। एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया था कि उन्होंने चार वर्षों में 100 से ज्यादा पर्वतों की चढ़ाई की है। उन्होंने बताया था कि वह हर पर्वत पर एक बिकनी पहनती थीं और उनके पास करीब 97 बिकनी हैं जिनमें से कुछ को उन्होंने दोबारा भी पहना। यह पूछे जाने पर कि वह ऐसा क्यों करती है इस पर उन्होंने कहा, सिर्फ इसलिए कि यह खूबसूरत लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *